नई दिल्ली: रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तिरुपति – जम्मू तवी हमसफ़र स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 अप्रैल से शुरु करेगा। यह साप्ताहिक रेलगाड़ी मंगलवार को तिरूपति से और शुक्रवार को जम्मूतवी से चलेगी।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने सोमवार के कहा कि तिरूपति तथा जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 02277/02278 का संचालन करेगी।
रेलगाड़ी संख्या 02277 तिरूपति-जम्मूतवी साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 6 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को तिरूपति से रात्रि 09.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 06.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02278 जम्मूतवी-तिरूपति साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 9 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे सुबह 06.25 बजे तिरूपति पहुंचेगी।
रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी गुंतकल, रायचुर, सुलेहल्ली, सिकंद्राबाद, काजीपेट जं., बल्लारशाह, नागपुर, हबीबगंज, झांसी जं. दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला छावनी, लुधियाना जं. तथा जालंधर छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।