TMC ने त्रिवेदी के इस्तीफे की घोषणा को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, भाजपा ने पार्टी में किया स्वागत

Central Desk
2 Min Read

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है जबकि भाजपा ने उनके इस कदम का स्वागत किया है।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने कहा कि यह अच्छा नहीं है कि त्रिवेदी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे पता था कि वह असंतुष्ट थे, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि वह पद छोड़ देंगे।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी का भाजपा में स्वागत है।

विजयवर्गीय ने कहा कि वह एक साल पहले त्रिवेदी से मिले थे और उन्होंने उनको बताया था कि ‘चीजें सही नहीं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में अपने इस्तीफे की घोषणा की।

इस पर उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने त्रिवेदी को सलाह दी कि इस्तीफा देने की भी एक प्रक्रिया होती है और उन्हें सभापति के समक्ष अपना त्यागपत्र देना चाहिए।

त्रिवेदी की इस घोषणा से समझा जाता है कि वह जल्द ही टीएमसी से भी इस्तीफा दे देंगे। पूर्व रेलमंत्री त्रिवेदी मार्च 2020 में राज्यसभा के सदस्य बने थे।

Share This Article