नई दिल्ली : पैसे लेकर सवाल पूछने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) की सांसदी जाना लगभग तय माना जा रहा है। आज 9 नवंबर को शाम 4 बजे आयोजित हो रही लोकसभा की एथिक्स कमेटी इस संबंध अपना फैसला सुना सकती है।
महुआ के खिलाफ लगभग 500 पन्नों की रिपोर्ट तैयारी की गई जिसमें उनके खिलाफ कई आरोपों का जिक्र बताया जा रहा है। संसदीय आचार समिति की रिपोर्ट (Parliamentary Ethics Committee Report) में सिफारिश की गई है कि महुआ मोइत्रा को सांसद बने रहने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए और उनकी सदस्यता को खत्म कर देना चाहिए।
समिति ने महुआ मोइत्रा के एक्शन को अत्यधिक आपत्तिजनक, अनैतिक, जघन्य और आपराधिक बताते हुए कहा कि वह कड़ी सजा की मांग करती है।
समिति ने यह भी सिफारिश की है कि पूरे मामले की कानूनी, गहन, संस्थागत और समयबद्ध जांच की जाए। समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि महुआ मोइत्रा ने अनधिकृत व्यक्तियों के साथ यूजर ID शेयर की, बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से नकदी और सुविधाएं ली थीं और ये गंभीर अपराध था। समिति की ओर से गंभीर सज़ा की मांग की गई है।
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने मोइत्रा पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश
जिसकी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से शिकायत की थी। इसके बाद एक कमेटी गठित की गई। इस 15 सदस्यीय कमेटी में बीजेपी के सात, कांग्रेस के तीन और बीएसपी, शिवसेना, YSR कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के एक-एक सदस्य हैं।
बुधवार को निशिकांत दुबे ने दावा किया कि लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ CBI जांच का आदेश दे दिया है। हालांकि इस मामले में लोकपाल की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस पर महुआ ने पलटवार करते हुए कहा कि CBI को पहले अडानी समूह (Adani Group) के कथित कोयला घोटाले की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।
मोइत्रा ने सोशल मीडिया X पर कहा, मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं। उनसे कहना है कि CBI को 13 हजार करोड़ रुपये के अडानी कोल स्कैम मामले में पहले FIR दर्ज करनी होगी मोइत्रा ने आगे कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध FPI स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों (Indian Ports and Airports) को खरीद रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि CBI आपका स्वागत है। आओ और मेरे जूती गिनो।