सड़क किनारे चाय बनाती दिखीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

Digital News
1 Min Read
#image_title

कोलकाता: PM नरेंद्र मोदी और BJP की तीखी आलोचक तृणमूल कांग्रेस (TMC) MP महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बंगाल में सड़क किनारे चाय की दुकान पर चाय बनाते हुए एक वीडियो ट्वीट (Video Tweet) किया। कैप्शन में लिखा…..कौन जानता है कि यह मुझे कहां ले जाए।

ये बात अलग है कि मोइत्रा ने चाय बनाने का कोरम पूरा किया।

सड़क किनारे चाय बनाती दिखीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

अब सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

मोइत्रा को अपने लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) कृष्णानगर में इस वीडियो में चाय के पतीले में चीनी डालते देखा जा सकता है।

चाय बन जाने के बाद दुकानदार अंत में इस परोसने में उनकी मदद करता नजर आता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक यूजर ने लिखा:एक चायवाला देश के लिए काफी है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र और पूर्व BJP नेता चंद्र कुमार बोस की ओर से आते हुए लिखा कि मैं शर्त लगाता हूं कि आप जानते हो कि यह आपको कहां ले जाएगा।

 

 

सड़क किनारे चाय बनाती दिखीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा

TAGGED:
Share This Article