नई दिल्ली : पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रही महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) ने अपना पक्ष रखने के लिए 31 अक्टूबर को बुलाया था।
लेकिन, महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने शुक्रवार को एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर को पत्र लिखकर यह बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के कारण 4 नवंबर से पहले दिल्ली नहीं आ सकती इसलिए समिति उन्हें 5 नवंबर के बाद कभी भी पेश होने का समय दे दें।
महुआ मोइत्रा के खिलाफ स्पीकर को शिकायत देने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने एथिक्स कमेटी के चेयरमैन को लिखे महुआ मोइत्रा के उसी पत्र के पहले पेज को शेयर करते यह कटाक्ष किया कि महुआ ने उनके नाम (सरनेम) ‘दुबे’ की जगह ‘दुबई’ लिख दिया और इससे उनकी मानसिक स्थिति का पता चलता है।
दुबई दीदी ने कहा…
दुबे ने महुआ मोइत्रा के पत्र की उसी गलती को अंडरलाइन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आरोपी सांसद के उपर दुबई का इतना नशा है कि मेरा भी नाम एथिक्स कमेटी के चेयरमैन को लिखे पत्र में दुबई कर दिया है, मोहतरमा ने मेरा दुबे नाम बदलकर अपने मानसिक स्थिति का वर्णन कर दिया है, हाय रे क़िस्मत?”
निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा को नियमों की याद दिलाते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “दुबई दीदी ने कुछ लोगों को क्रॉस एक्जामिनेशन (Cross Examination) के लिए कहा, लोकसभा के नियमों ख़ासकर कौल-शकधर किताब के पेज 246 के तहत विटनेसकोर्ट, कचहरी, हल्ला गुल्ला से प्रोटेक्टेड है। खाता ना बही, दुबई दीदी जो कहे, वही सही। जबाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार (National Security and Corruption) का चाहिए, यहां तो अखाड़ा की तैयारी है।”