रांची : रांची पुलिस (Ranchi Police) की ओर से शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को शहर के सभी क्षेत्रों में पंपलेट (pamphlet) का वितरण किया गया। SSP चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर लोगों के बीच पंफलेट (pamphlet) का वितरण किया गया।
सभी थाना प्रभारियों की ओर से सड़क जाम की समस्या में सुधार लाने के लिए रांची पुलिस (Ranchi Police) के जरिये छपा हुआ अनुरोध पंफलेट सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों, ठेला-खोमचा एवं अन्य स्ट्रीट वेंडर (street vendor) को बांटना शुरू कर दिया गया है। रांची शहर के सभी थाना की ओर से पंफलेट बांटने का अभियान चलाया जा रहा है।
फ्लाईओवर के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर बोझ बढ़ा
इससे पूर्व पुलिस ने रांचीवासियों से अपील कि थी कि वे अपनी दुकान का सामान सड़क और फुटपाथ पर ना लगाएं। दुकानों का सामान सड़क पर लगाने से निगम क्षेत्र में जाम लगता है। शहर में फ्लाईओवर (flyover) के निर्माण के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर बोझ बढ़ा है।
ऐसे में आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ठेले, खोमचे वाले अथवा अन्य स्ट्रीट वेंडर (street vendor) आवागमन को बाधित नहीं करें। सभी नागरिकों से अपील है कि एंबुलेंस (Ambulances) की आवाज सुनने पर उसे आगे जाने का रास्ता दें। ऐसा करने पर कई लोगों की जान बच सकती है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को जहां- तहां नहीं लगाएं। इन सभी कार्यों का अनुपालन (compliance) सुनिश्चित करवाने के लिए 20 सितम्बर से विशेष अभियान चलाया जाएगा।