आज फिर दूसरे दिन ED ऑफिस पहुंचे मंत्री आलमगीर आलम, ED ने मांगा परिवार की संपत्ति का ब्योरा

Digital Desk
2 Min Read

Alamgir Alam in ED Office : मंगलवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने पीएस संजीव लाल (Sanjeev Laal)  और  सहायक जहांगीर (Jhangir Alam) के घर से 35 करोड़ कैश मिलने को लेकर झारखंड (Jharkhand) के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की थी।

बुधवार को भी वह दूसरे दिन ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

बताया जाता है कि आलमगीर अपने साथ कुछ दस्तावेज (Documents) भी लेकर पहुंचे हैं। उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

कल पूछताछ पूरी नहीं हो पाने के कारण आज उन्हें दोबारा बुलाया गया है। आलमगीर आलम ने कहा है कि निजी सहायक जहांगीर के पास करोड़ों रुपये होने की जानकारी नहीं थी।

जहांगीर गलत कार्यों में लिप्त था, इसकी भी जानकारी उन्हें नहीं थी। इसके अलावा विभाग में हो रही कमीशनखोरी के बारे में भी उन्हें नहीं पता।

- Advertisement -
sikkim-ad

कल रात 8:30 बजे तक हुई पूछताछ

बताया जाता है कि कल रात 8:30 बजे तक उनसे पूछताछ होती रही। ईडी के अधिकारियों ने मंत्री से कमीशनखोरी से जुड़े कई सवाल पूछे।

अधिकतर सवालों के जवाब में मंत्री ने अपनी अनभिज्ञता जताई। हालांकि वीरेंद्र राम से जुड़े सवालों में वह घिर गये। पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को पीएमएलए की धारा 50 के तहत दिये जानेवाले बयान और उसके कानूनी महत्व की जानकारी दी।

इसके बाद उनसे उनकी और पारिवारिक सदस्यों की आमदनी और संपत्ति से संबंधित जानकारी मांगी गई।

Share This Article