Sita Soren Nomination : शुक्रवार को दुमका लोकसभा सीट (Dumka Lok Sabha Seat) से BJP उम्मीदवार के रूप में शिबू सोरेन (Shibu Soren) की बड़ी बहू सीता सोरेन (Sita Soren) नॉमिनेशन करेंगी।
इस दौरान उनके साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
नामांकन के बाद होगी जनसभा, भाग लेंगे राजनाथ सिंह
नामांकन के बाद दुमका (Dumka) में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया होगा।
जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ BJP के कई बड़े नेता और सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेगें।
कल ही ससुर शिबू सोरेन से मिलने गई थी सीता सोरेन
सीता सोरेन अपने नामांकन से ठीक एक पहले 9 मई को अचानक दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर पहुंची थीं।
जहां पर उन्होंने झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन (Basant Soren) से मुलाकात की थी।
आवास से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि यह मेरा घर है और मैंने इसे बनवाया है।
उन्होंने बताया कि बसंत सोरेन से मुलाकात हुई। हालांकि वह इस सवाल को वह टाल गईं कि बसंत सोरेन से उनकी क्या बातें हुईं।