न्यूज़ अरोमा रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स के पेइंग वार्ड में मिलने शनिवार को कोई मुलाकाती नहीं पहुंचा।
मुलाकाती के नहीं पहुंचने से पेइंग वार्ड के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। जेल प्रशासन की ओर से लालू की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि लालू से मिलने के लिए जेल मैनुअल के अनुसार शनिवार का दिन निर्धारित है। इसके तहत शनिवार को लालू से तीन लोग मिल सकते हैं।