Ulgulan Nyay Maha Rally : Delhi के CM Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने 31 मार्च को दिल्ली में INDIA गठबंधन की रैली का आयोजन किया था।
इसमें विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा लगा था।
इसी तर्ज पर Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को Ranchi में 2 बजे से उलगुलान न्याय महारैली (Ulgulan Nyay Maha Rally) हो रही है।
रैली की सफलता के लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने मोर्चा संभाल रखा है।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On the INDIA Alliance’s rally, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “My message is very clear that we are together in this fight against BJP’s growing autocracy…They are not allowing the opposition to function properly; what they are trying… pic.twitter.com/PqyOyv0M0J
— ANI (@ANI) April 21, 2024
इन नेताओं का होगा जुटान
रैली में Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी (Rahul Gandhi), RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), तेजस्वी यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट से प्रियंका चतुर्वेदी आदि तमाम नेताओं का जुटान होगा।
झारखंड में चुनावी एजेंडा बनाने की रणनीति
इस महारैली की मेजबानी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कर रहा है।
इसके माध्यम से विपक्ष के नेता चुनावी एजेंडा तय करेंगे।
गठबंधन पहले ही ED की ओर से की गई हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को साजिश बता रहा है।
अब जोरदार कोशिश होगी कि इसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में चुनावी एजेंडा बना कर इसी आधार पर Jharkhand में मुकाबला किया जाए।
स्वास्थ्य कारणों से भाग नहीं लेंगे शिबू सोरेन
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (CM Champai Soren) कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वर्षों बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कोई ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजदूगी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से लेकर तमाम वरिष्ठ नेता जरूर मौजूद रहेंगे, लेकिन झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) के पहुंचने पर संशय है। स्वास्थ्य कारणों से वह कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।