PM Narendra Modi in Giridih : आज यानी मंगलवार को वाराणसी (Varanasi) में अपना नॉमिनेशन (Nomination) दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गिरिडीह (Giridih) पहुंच रहे हैं।
यहां कोडरमा (Koderma) लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बगोदर विधानसभा क्षेत्र के पेशम में (Pesham) पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल तैयार किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
SPG ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अलावा एसपी दीपक कुमार शर्मा भी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा विधि व्यवस्था में जुटे हैं।
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
जानकारी के अनुसार, पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिए पांच IPS, 30 DSP, 50 इंस्पेक्टर, 300 सब इंस्पेक्टर, 1400 जवानों को तैनात किया गया है।
सभास्थल से लगभग 3.5 किमी दूरी पर चरगो में तीन हैलीपेड बनाया गया है। यहां हेलीकाप्टर की ट्रायल लेंडिग भी हो चुकी है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक तैयारी
कार्यक्रम की सफलता को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के नेतृत्व में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लगातार डटे हुए हैं।
कोडरमा लोकसभा सीट (Koderma Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) , जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता दिनेश यादव, शालिनी वैशखियार समेत कई नेता भी सभास्थल पर डटे रहे और तैयारियों का जायजा लिया।