रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) कार्यालय (Office) में अब निजी कार्यालय (Private Office) की तरह आम लोगों के काम होंगे।
कार्यालय में विभिन्न कार्यों के लिए आने वालों को लंबी कतार में खड़ा नहीं होना होगा। क्योंकि, हरेक काम के लिए लोगों को अलग अलग टोकन (Token) मिलेगा।
शनिवार से टोकन सिस्टम व्यवस्था होगी शुरू
टोकन में दर्ज नंबर डिस्प्ले बोर्ड (Display Board) पर प्रदर्शित होने के बाद संबंधित टोकनधारी (Token Holder) को काउंटर (The Counter) पर जाना होगा, तभी उनका काम होगा।
इससे कार्यलय के अंदर या काउंटर पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगेगी। शनिवार से टोकन सिस्टम व्यवस्था (Token System Setup) शुरू कर दी गई है।
मेयर (Mayor) आशा लकड़ा और नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) शशि रंजन ने संयुक्त रूप से इस सिस्टम का उद्घाटन (Inauguration) किया।
मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि अब लोगों को होल्डिंग टैक्स (Holding Tax), ट्रेड लाइसेंस (Trade License), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र (Birth Certificate), कूड़ा व वाटर यूजर चार्ज सहित अन्य कार्य के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।