जापान में कोरोना की बूस्टर डोज देने की शुरुआत की गई

News Aroma Media
1 Min Read

टोक्यो: जापान में बुधवार से कोरोना की बूस्टर डोज देने की शुरुआत कर दी गई है। यह डोज उन लोगों को लगाई जा रही है जिन्होंने कम से कम आठ महीने पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे।

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने फैसला किया है कि जापान की वर्तमान नीति के अनुसार 18 साल या उससे अधिक आयु के व्यक्ति बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे।

बुजर्गों और उच्च जोखिम के गंभीर लक्षण वालों को विशेष रूप से बूस्टर शॉट लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार ने केवल फाइजर की वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए इस्तेमाल होने की अनुमति दी है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है। जापान में कोरोना वेरिएंट का पहला मामला मंगलवार को दर्ज हुआ था।

Share This Article