रॉकेट की स्पीड में भाग रहा टमाटर का दाम, कहीं ₹100 तो कहीं ₹80 प्रति किलो, कांग्रेस ने PM मोदी पर…

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में टमाटर की कीमत (Tomato Price) रॉकेट की स्पीड की तरह भाग रही है।

देश के कई हिस्सों में टमाटर, प्याज और आलू की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस (Congress) का विरोध तेज हो गया है।

PM मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह BJP की गलत नीतियों के कारण हो रहा है।

रॉकेट की स्पीड में भाग रहा टमाटर का दाम, कहीं ₹100 तो कहीं ₹80 प्रति किलो, कांग्रेस ने PM मोदी पर… Tomato price running at the speed of rocket, somewhere ₹ 100 and somewhere ₹ 80 per kg, Congress attacked PM Modi…

पार्टी ने क‍हा, पहले तो सड़़कों पर टमाटर फेंके जाते हैं, उसके बाद अचानक कीमतें बढ़ जाती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक Tweet कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि टमाटर, प्याज और आलू उनकी प्रथम प्राथमिकता है।

लेकिन, उसके विपरीत टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं।रॉकेट की स्पीड में भाग रहा टमाटर का दाम, कहीं ₹100 तो कहीं ₹80 प्रति किलो, कांग्रेस ने PM मोदी पर… Tomato price running at the speed of rocket, somewhere ₹ 100 and somewhere ₹ 80 per kg, Congress attacked PM Modi…

वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर मी‍डिया की खबरों का हवाला

उन्होंने टमाटर और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर मी‍डिया की खबरों का भी हवाला दिया।

बता दें कि आजादपुर मंडी सहित कई जगहाें में टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है।

थोक व्यापारी इस बढ़ी हुई कीमतों के लिए खराब मौसम को जिम्‍मेदार ठहरा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल खराब हुई है, जिसके कारण कीमतें बढ़ी हैं।

Share This Article