टमाटर ने डाली पति-पत्नी के रिश्ते में खटास, जाने क्या है पूरा मामला

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

Tomato Prices: टमाटर (Tomato) में अपने दाम से लोगों की आंखें लाल कर दी है। एक तरफ टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने रसोई का स्वाद बिगाड़ा, तो दूसरी पति-पत्नी (Husband Wife) के रिश्तों में खटास डालना शुरू कर दिया है।

टमाटर ने डाली पति-पत्नी के रिश्ते में खटास, जाने क्या है पूरा मामला-Tomato soured the relationship between husband and wife, know what is the whole matter

पत्नी से बिना पूछे डाल दिए सब्जी में 2 टमाटर

शहडोल (Shahdol) के बेम्हौरी में एक पति (Husband) ने बिना पत्नी (Wife) से पूछे 2 टमाटर सब्जी में डाल दिए। इस बात से नाराज पत्नी बिना बताए घर छोड़ कर चली गई।

वह अपने साथ अपनी बेटी भी लेकर चली गई है। पत्नी के घर छोड़ने से पति का बुरा हाल हो गया है। अब वह पुलिस के चक्कर काट रहा है।

वह पुलिस (Police) से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फरियादी शख्स की पत्नी का पता चल गया है। वह नाराज होकर अपनी बहन के घर उमरिया चली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टमाटर ने डाली पति-पत्नी के रिश्ते में खटास, जाने क्या है पूरा मामला-Tomato soured the relationship between husband and wife, know what is the whole matter

पति का बयान

बेम्हौरी निवासी संजीव वर्मा ने बताया कि मैं एक छोटा सा ढावा चलता हूं। इसके अलावा टिफिन (Tiffin) का भी काम करता हूं।

तीन दिन पहले टिफिन में देने के लिए घर में सब्जी पक रही थी, तभी मैंने पत्नी से बिना पूछे उसमें 2 टमाटर काट कर डाल दिए।

टमाटर ने डाली पति-पत्नी के रिश्ते में खटास, जाने क्या है पूरा मामला-Tomato soured the relationship between husband and wife, know what is the whole matter

इतना देखते ही पत्नी आग बबूला हो गई। वह झगड़ने लगी कि टमाटर इतना मंहगा है और तुमने 2 टमाटर (Tomato) सब्जी में डाल दिए। इसी बात से हम दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। और वो घर छोड़ कर चली गयी।

Share This Article