तब आखिर कौन खाएगा टमाटर, जब ₹300 किलो हो जाएगा दाम…

तीन दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है थोक बाजार में टमाटर के भाव 160 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपए प्रति किलो हो गए हैं

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : टमाटर की कीमतें (Tomato Prices) आने वाले दिनों में 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाने की आशंका जताई गई है। थोक कारोबारियों (Wholesalers) ने आवक कम होने से टमाटर के थोक दाम बढ़ने की बात कही है।

उनका कहना है कि इसका असर खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिल सकता है। दिल्ली स्थित आजादपुर टमाटर एसोसिएशन (Azadpur Tomato Association) का कहना है ‎कि पिछले तीन दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है क्योंकि भारी बारिश के कारण उत्पादक क्षेत्रों में फसल खराब हो गई है थोक बाजार में टमाटर के भाव 160 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपए प्रति किलो हो गए हैं, जिसके कारण खुदरा कीमतें भी बढ़ सकती हैं।

सब्जियों के थोक विक्रेताओं को नुकसान

सब्जियों के थोक विक्रेताओं को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि टमाटर, शिमला मिर्च (Capsicum) और अन्य मौसमी सब्जियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से टमाटर की कीमत एक महीने से अधिक समय से चढ़ी हुई है।

आजादपुर सब्जी मंडी के एक थोक विक्रेता ने कहा ‎कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण सब्जियों के परिवहन में काफी कठिनाई हो रही है।

उत्पादकों से सब्जियों को लाने में सामान्य से छह-आठ घंटे अधिक लग रहे हैं। ऐसी स्थिति में टमाटर की कीमत लगभग 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि टमाटर और अन्य सब्जियां जो हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से आती हैं, उनकी गुणवत्ता में गिरावट आई है। हिमाचल प्रदेश में जुलाई में भारी बारिश होने से फसलों को नुकसान हुआ है। इस बीच, मदर डेयरी अपने सफल स्टोर के जरिये टमाटर की बिक्री 259 रुपए प्रति किलो पर कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article