अब मत कोसिए कि कैसे खरीदें टमाटर, यहां तो 30-35 रुपये हो गया किलो, थोक में…

लेकिन अब टमाटर के भाव आसमान से गिर चुके हैं, इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है, जबकि किसान निराश हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Prices of Tomato : टमाटर (Tomato) पिछले कुछ महीनों में इतना महेंगा हो गया था कि बहुतों की इसे खाने की औकात नहीं थी।

लेकिन अब टमाटर के भाव आसमान से गिर चुके हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है, जबकि किसान निराश हैं।

कुछ ही हफ्ते पहले 180 रुपये से 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंची टमाटर की कीमतों (Tomato Prices) में लगातार गिरावट आ रही है।

रविवार को मैसूरु APMC में टमाटर के भाव शनिवार के 20 रुपये से घटकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। बेंगलुरु में रविवार को खुदरा कीमत 30-35 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच थी।

अब मत कोसिए कि कैसे खरीदें टमाटर, यहां तो 30-35 रुपये हो गया किलो, थोक में…-Now don't wonder how to buy tomatoes, here it costs Rs 30-35 per kg, in bulk...

- Advertisement -
sikkim-ad

169 शहरों में गिरा टमाटर का रेट

देश के कुल 169 शहरों में टमाटर के रेट (Tomato Price) 50 रुपये प्रति किलो से अधिक नहीं हैं। इनमें रांची, पन्ना, गया, रीवा, शामली जैसे शहर शामिल हैं।

वहीं, करीब 70 शहरों में टमाटर के रेट 50 से 60 रुपये किलो के बीच हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जामताड़ा, अकोला, होशंगाबाद, गोड्डा, गुमला आदि में टमाटर के भाव 50 से 60 रुपये के बीच हैं। करीब 90 शहरों 61 से 80 रुपये के बीचे थे।

अब मत कोसिए कि कैसे खरीदें टमाटर, यहां तो 30-35 रुपये हो गया किलो, थोक में…-Now don't wonder how to buy tomatoes, here it costs Rs 30-35 per kg, in bulk...

गिरावट के पीछे की वजह

नेपाल से टमाटर के आयात के कारण उत्तरी राज्यों में कम मांग को मानते हैं। अधिकारियों का अनुमान है कि थोक बाजार में कीमतें 10 रुपये से 5 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो सकती हैं।

मैसूरु एपीएमसी (Mysuru APMC) के सचिव MR Kumaraswamy ने कहा कि कीमतों में गिरावट के पीछे साधारण रसोई के सामान की अत्यधिक आपूर्ति है। उन्होंने कहा कि APMC में नियमित रूप से औसतन 40 क्विंटल टमाटर आते हैं।

Share This Article