Price Fall of Tomato: टमाटर के बढ़ते दाम (Tomato Prices) ने लोगों के रसोई का स्वाद बिगाड़ दिया है। पिछले कुछ सप्ताह से टमाटर 250 रूपए किलो है।
इन सब बातों के बीच एक और बात सामने आई है। बता दें कि टमाटर के भाव (Tomato Prices) अब गिरने लगें हैं। अब थोक में 40 से 60 रुपए किलो बिक रहा है।
कहां- कहां घटे भाव
चिमनगंज की थोक मंडी में इसकी आवक कम हैं लेकिन भाव 40 से 60 रुपए किलो के बने हुए हैं। खेरची में 100 किलो के भाव पर बिक रहा है।
ग्राहकों ने अभी भी इसे महंगा मानकर इससे दूरी बना रखी है। जल्द ही उज्जैन क्षेत्र का नया लाल टमाटर (Fresh Red Tomatoes) देखने को मिलेगा।