अब आराम से खरीदिए टमाटर, सरकार ने बेचना शुरू कर दिया ₹80 किलो

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में टमाटर (Tomato) अभी भी 160 रुपये प्रति किलोग्राम की प्रीमियम दर पर बेचा जा रहा है।

ऐसे में सरकार (Government) ने रविवार को कहा कि उसने इसे 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला किया है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Ministry of Food and Public Distribution) ने एक बयान में कहा कि देश के कई स्थानों पर 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचने के फैसले से इसकी कीमतों में गिरावट आई है।

अब आराम से खरीदिए टमाटर, सरकार ने बेचना शुरू कर दिया ₹80 किलो Now buy tomatoes comfortably, the government has started selling at ₹ 80 a kg

बिक्री इस दर पर आज से शुरू

मंत्रालय ने कहा, “देश भर में 500 से अधिक जगहों पर स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करने के बाद, आज यानी 16 जुलाई, 2023 से टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है।”

- Advertisement -
sikkim-ad

मंत्रालय ने आगे बताया कि नाफेड और NCCFके जरिए दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर टमाटर की बिक्री इस दर पर आज से शुरू हो गई है।

अब आराम से खरीदिए टमाटर, सरकार ने बेचना शुरू कर दिया ₹80 किलो Now buy tomatoes comfortably, the government has started selling at ₹ 80 a kg

Delhi-NCR में लगभग 18,000 किलोग्राम टमाटर बेचे गए

मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर सोमवार से इसका विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा।

शनिवार को, मंत्रालय ने कहा था कि दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में व्यापक बाजार हस्तक्षेप के कारण, Delhi-NCR में लगभग 18,000 किलोग्राम टमाटर बेचे गए।

Share This Article