कल विपक्ष की बैठक के पहले 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे राहुल, फिर CM आवास के लिए…

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: Congress नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास पर विपक्ष की बैठक में शामिल होने से पहले पार्टी के राज्य मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी समर्थकों सहित 10,000 से अधिक लोगों की एक सभा को संबोधित करेंगे।

कल विपक्ष की बैठक के पहले 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे राहुल, फिर CM आवास के लिए… Tomorrow, before the opposition meeting, Rahul will meet 10,000 Congress workers, then for CM residence…

राहुल सदाकत आश्रम करेंगे सभा को संबोधित

पटना हवाईअड्डे (Patna Airport) पर उतरने के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) सदाकत आश्रम जाएंगे जहां सभा को संबोधित करेंगे।

पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व MLC मदन मोहन झा ने इसकी पुष्टि करते हुए IANS को बताया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सदाकत आश्रम आएंगे और फिर 1 अणे रोड पर स्थित मुख्यमंत्री Office जाएंगे।

कल विपक्ष की बैठक के पहले 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे राहुल, फिर CM आवास के लिए… Tomorrow, before the opposition meeting, Rahul will meet 10,000 Congress workers, then for CM residence…

- Advertisement -
sikkim-ad

हमने अपने नेताओं के स्वागत के लिए इंतजाम किया: मदन मोहन

मदन मोहन झा ने कहा कि हमने अपने नेताओं के स्वागत के लिए इंतजाम किया।

हमने दफ्तर परिसर के भीतर और आसपास इन दोनों नेताओं के विशाल पोस्टर भी लगाए।

झा ने आगे कहा कि इस अवसर पर हमारी कोर कमेटी के सदस्य, पार्टी प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, MLC और अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

कल विपक्ष की बैठक के पहले 10 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे राहुल, फिर CM आवास के लिए… Tomorrow, before the opposition meeting, Rahul will meet 10,000 Congress workers, then for CM residence…

राहुल गांधी कार्यक्रम के दौरान सभा को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी से हमारा मनोबल बढ़ेगा। राहुल गांधी कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करेंगे।

हमें आश्रम में 10,000 से अधिक लोगों और पार्टी समर्थकों के जुटने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि सदाकत आश्रम का निर्माण मौलाना मजहर-उल-हक ने 1921 में कराया था।

यह अशोक राजपथ पर गंगा के तट पर स्थित है। यह जगह पटना एयरपोर्ट से 7 किमी दूर है।

Share This Article