Accident: शुक्रवार को अहले सुबह तोपचांची (Topchanchi) थाना क्षेत्र के कांडेडीह (Kandedeh) स्थित NH में मवेशी लदे पिकअप वैन (Pickup Van) सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई।
हादसे में पिकअप वैन के उपचालक 23 साल के अखिलेश यादव की मौत (Death) हो गई।
वह बिहार (Bihar) के बक्सर का रहने वाला था। साथ ही 4 मवेशियों की मौत की भी खबर है। हादसे के बाद पिकअप वैन और कंटेनर के ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गए।
एनएच मवेशी तस्करी के लिए सुरक्षित
बताया जाता है कि मवेशी तस्कर (Cattle Smuggler) हर दिन NH के रास्ते मवेशी लदे वाहन बंगाल (Bengal) भेजते हैं। तस्कर नियमों को ताख पर रखकर मवेशियों की तस्करी धड़ल्ले से करते हैं।
इस दौरान इस तरह के हादसे होते रहते हैं। अवैध तरीके से मवेशियों को भेजने पर पुलिस लगाम भी नहीं लग पाती है।