मुंबई: फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन (Actress Vidya Balan) अक्सर साड़ियों में नजर आती है।
अक्सर साड़ियों में नजर आने वाली विद्या बालन की सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दिया है। एक्ट्रेस ने एक Topless होकर एक फोटोशूट करवाया है जिसकी वजह से सुर्खियों में आ गई हैं।
कोई कर रहा तारीफ तो कोई भड़का
44 साल की विद्या बालन (Vidya balan) ने डब्बू रत्नानी के एनुअल सेलिब्रिटी फोटोशूट के लिए साड़ी छोड़ दी है। आम तौर पर विद्या की इमेज गर्ल नेक्स्ट डोर (Image Girl Next Door) वाली है।
सिंपल रहने वाली एक्ट्रेस ने बिंदास अंदाज में Photo Shoot करवा कर तहलका मचा दिया है। कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को विद्या का ये अंदाज पच नहीं रहा है।
अखबार से अपना शरीर ढकती नजर आई एक्ट्रेस
दरअसल, मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने Instagram पर विद्या बालन का फोटोशूट शेयर (Photoshoot Share) किया है। इस फोटो में विद्या बिना कपड़ों के अखबार पकड़े पोज देती नजर आ रही हैं।
Actress कॉफी टेबल पर सिर्फ अखबार से अपनी Body को कवर किए हुए दिख रही हैं। गॉगल्स (Goggles) लगाए और सिर्फ हील वाली सैंडिल पहने, हाथ में कप लिए विद्या की इस तस्वीर को देख फैंस दंग रह गए हैं।
‘द डर्टी पिक्चर’ का दिया जा रहा हवाला
विद्या बालन के इस फोटो को देख कर कुछ लोग कमेंट सेक्शन (Comment Section) में तारीफ कर रहे हैं तो कुछ मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि ‘एक्ट्रेस अपने कपड़े पहनना भूल गई हैं’।
कई ट्रोल्स ने विद्या की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ (‘The Dirty Picture’) का हवाला दिया है। ये फिल्म साउथ की फेमस एक्ट्रेस सिल्क स्मिता (Silk Smitha) की लाइफ पर बनाई गई थी। इस फिल्म में सिल्क का रोल प्ले कर विद्या काफी चर्चा में रहीं।
डब्बू रत्नानी सेलेब्रिटी फोटोशूट
डब्बू रत्नानी ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर का फोटोशूट कर चुके हैं। शहनाज गिल जैसी न्यूकमर भी इसका हिस्सा रहीं लेकिन विद्या की फोटोशूट (Vidya’s Photoshoot) ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है।