हजारीबाग में भारत बंद को सफल बनाने के लिए निकला मशाल जुलूस, समर्थन की अपील

News Aroma Media
#image_title

हजारीबाग: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है।

बंद को सफल बनाने को लेकर विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा हजारीबाग जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में भी मशाल जुलूस निकाला गया है। कई पार्टियों के नेताओं ने इस अवसर पर पैदल मार्च भी किया।

पूर्व सांसद एवं भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के नेतृत्व में वामपंथी दलों ने छठ तालाब से लेकर झंडा चैक तक मार्च निकाला। इस दौरान लोग हाथ में मशाल भी लिए हुए थे।

पूर्व सांसद मेहता ने कहा कि किसानों के समर्थन में कल का भारत बंद ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने लोगों से इस बंद को समर्थन देने की अपील की। कहा कि केंद्र सरकार का कृषि कानून ही उनके लिए घातक साबित होगा।

कार्यक्रम में भाकपा माक्र्सवादी के जिला सचिव गणेश कुमार सिटू, विजय मिश्रा, विपिन सिन्हा, भाकपा के मो. निजाम, महेन्द्र राम, सीपीआईएमएल के सुधीर यादव आदि शामिल थे। इधर, राजद के जिला अध्यक्ष संजर मल्लिक के नेतृत्व में भी पार्टी के कई नेता मार्च में शामिल हुए।