रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कहा है कि वर्त्तमान समय में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जहां एक तरफ कच्चे तेल के दाम में भारी कमी आई है।
वहीं दूसरी तरफ डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामो में अप्रत्याशित ऐतिहासिक वृद्धि केंद्र सरकार के नियत और नीति को दर्शाता है।
झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने मंगलवार को कहा कि “बहुत हुई महंगाई की मार” का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा अब अपने ही नारे को भूल चुकी है।
देश के अन्नदाता किसानों के आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के कारण अब तक देश के लगभग 250 किसानों (आंदोलन प्रारम्भ होने से लेकर) की मृत्यु हो गई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के कीमत में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में, देश के अन्नदाता किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार के विरोध में एवं देश मे हर तरफ व्याप्त महंगाई के विरोध में झामुमो द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन करना सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में 28 फ़रवरी को राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस एवं एक मार्च को सभी जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।