खूंटी: नगर पंचायत, खूंटी (Nagar Panchayat, Khunti) के कार्यपालक पदाधिकारी (Executive Officer) रवि प्रकाश की अध्यक्षता में नगर पंचायत के सभागार में सोमवार कों स्वच्छता उत्सव 2023 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें सभी स्वयं सहायता समूहों और एरिया लेवल फेडरेशन (Area Level Federation) के महिला समूह (Women’s Group) शामिल हुएं।
टाउन हॉल पहुंचकर रैली का समापन हो जाएगा
स्वच्छता उत्सव के तहत सभी वार्डों से सहायता समूह की महिलाओं का चयन किया जाना है।
इनमें से महिला आइकॉन (Woman Icon) का भी चयन किया जाएगा, जो स्वच्छता से संबंधित समूह कार्य कर रहा हैं।
चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है। स्वच्छता उत्सव 2023 के मौके पर 29 मार्च को अपराह्न तीन बजे सभी वार्डों में मशाल रैली निकाली जाएगी।
रैली में शामिल महिलाएं कचहरी मैदान, खुूटी पहुंचेंगी। कचहरी से टाउन हॉल (Town Hall) पहुंचकर रैली का समापन हो जाएगा।