Khunti Helmet Checking Campaign: जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और इसमें दो पहिया वाहनों पर सवारों की हो रही मौत ने प्रशासन के कान खड़े कर दिये हैं। दो पहिया वाहनों की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन Helmet Checking अभियान चलाया गया और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते दर्जनों लोगों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला गया।
तोरपा थाना के एक कनीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब थाना में शराब के नशे की जांच के लिए Machine भी आ आ गई है। इससे पता लगता है कि वाहन चालक शराब का सेवन कर बाइक चला रहा है या नहीं।
सभी Petrol Pump सचालकों को सख्त चेतावनी दी गई
उन्होंने कहा कि लोगों की सबसे बड़ी गलतफहमी है कि पुलिस हेलमेट के जांच के नाम पर आम लोगाें को परेशान करती है, जबकि पुलिस सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की चेतावनी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी Petrol Pump सचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वो बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहनों में पेट्रोल न दें।