देवघर: नगर थाना क्षेत्र के बाघमार स्टैंड के समीप सीमेंट लदे एक ट्रक ने टोटो में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक काे रोक कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो के परखच्चे उड़ गये।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पीसीआर को दी। पीसीआर ने गंभीर रूप से घायल टोटो चालक चंदन कुमार और सोनू कुमार सिंह को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने देवघर-बांका रोड स्थित बाघमार में सड़क जाम कर दिया।
जानकारी मिलने नगर और रिखिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझने कर कोशिश की।
मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि सोनू घर से बोलकर क्रिकेट खेलने के लिए निकला था।
ग्रामीण नन्द किशोर दास ने पूर्व की तरह नो इंट्री लागू करने और परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग की है।