सख्त रुख! : धनबाद DC संदीप सिंह ने शहर से अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश, नगर निगम हटाएगा…

DC ने नगर निगम (Municipal Council) के अधिकारियों को चिन्हित स्थानों से Encroachment हटाने का आदेश दिया।

News Update
2 Min Read

धनबाद: Dhanbad के DC संदीप सिंह ने सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति (Road Safety Committee) की बैठक में शहर से अतिक्रमण (Encroachment) हटाने का आदेश दिया।

जीटी रोड में सड़क किनारे खड़ा रहने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करने आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी (Transport Officer) को दिया।

इन जगहों पर प्राथमिकता के आधार पर चलेगा अभियान

DC ने नगर निगम (Municipal Council) के अधिकारियों को चिन्हित स्थानों से Encroachment हटाने का आदेश दिया।

सिटी सेंटर, स्टेशन रोड (Station Road), बैंक मोड़, हीरापुर हटिया, पुलिस लाइन, सरायढेला, स्टील गेट, कोर्ट रोड सहित नगर निगम क्षेत्र में अन्य स्थानों से प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाने की बात बैठक में तय हुई।

यातायात पुलिस तय करेगी ऑटो रूट

शहर में वाहनों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए ऑटो का रूट तय करने का निर्णय लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

यातायात पुलिस (Traffic Police) को सवारी बैठाने के लिए ऑटो का स्थान चिन्हित करने एवं उनका रूट तय करने, दोपहिया वाहनों में चालक एवं सवारी दोनों के लिए हेलमेट (Helmet) अनिवार्य करने का निर्देश दिया गया।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में ग्रामीण SP रेशमा रमेशन, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, ट्रैफिक DSP राजेश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, नेशनल हाईवे (National Highway), स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड, स्वास्थ्य विभाग, DRSM सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

TAGGED:
Share This Article