लोहरदगा: डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई।
बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि, कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत प्राप्त आवंटन के लिए पर्यटन संवर्धन समिति से योजनाओं का चयन, पर्यटन स्थल के संचालन एवं रख-रखाव, जिला मुख्यालय में जिला पर्यटन केंद्र स्थापना समेत अन्य बिंदुओं पर परिचर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, प्रसिद्ध स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से उनका चार श्रेणियों में वर्गीकरण किया गया, जिसकी सहमति समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रदान की गई।
इनमें अंतराष्ट्रीय स्तरीय स्थलों को ए श्रेणी, राष्ट्रीय श्रेणी के स्तर के स्थलों को बी, राज्य स्तर के स्थलों को सी श्रेणी और स्थानीय स्तर के स्थलों को डी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।