दुमका: जिले के मसानजोड़ थाना (Masanjod Police Station) क्षेत्र के दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ (Dumka-Siuri Main Road) पर मूड़जोड़ फतेहपुर स्कूल के समीप टूरिस्ट बस ने साइकिल सवार किसान को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल की पर्यटक बस (WB 29-C 3048) ने साइकिल सवार किसान को पीछे से रौंद दिया।
पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही
मृतक किसान थाना क्षेत्र के मूड़जोड़ा हाटपाड़ा निवासी बगन किस्कू (47) है। सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर अवस्था में उसे लेकर CHC, रानेश्वर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है और बस को जब्त कर थाने ले आई है।
पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।