Inter Zone Disability Cricket Tournament-2025 : आगामी 10-14 फरवरी तक हैदराबाद में डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) की ओर से Inter Zone Disability Cricket Tournament-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस Tournament में झारखंड के तीन दिव्यांग क्रिकेटरों मनीष कुमार, विकास यादव और अबू ताहिर अंसारी का चयन किया गया है।
Manish Kumar को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। खिलाड़ियों को 9 फरवरी को रिपोर्टिंग करनी है। जिसके लिए वे 7 फरवरी को रांची से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जाएंगे।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन
Disability Cricket Association के संयुक्त प्रधानमंत्री टूर्नामेंट के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के बेहतरीन दिव्यांग क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंटली एबल्ड के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अर्जित आनंद, सरफे आलम, जगदीश सिंह जग्गू, सचिव आफताब आलम, मुकेश कुमार दुबे, डॉक्टर शमशेर राही, सिमी गायकवाड, जाहिद अंसारी, अफरोज अंसारी, वारिस कुरैशी, संतोष स्टूडियो सहित अन्य सदस्यों ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
मौके पर आफताब आलम ने कहा, “हमें आशा है कि हमारे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे और झारखंड का नाम रोशन करेंगे। यह प्रतियोगिता रोमांचक होगी, जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी अपने हौसले और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।”