Toyota Models Car : ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी Toyota के कुछ मॉडल्स पर लंबा वेटिंग पीरियड मिल रहा है। इनमें रुमियन और इनोवा हाइक्रॉस मॉडल्स (Rumion and Innova Hycross models) भी शामिल है। इनपर 12 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
Toyota के CNG वर्जन की डिमांड स्टैंडर्ड मॉडल के कंपेरिज़न में ज़्यादा है। इसके लिए 18 महीने का वेटिंग पीरियड (Waiting Period) मिल रहा है, हालांकि ये बुकिंग डेट के अनुसार अलग हो सकता है।
कंपनी द्वारा इसे जनवरी में 13,23 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया गया
रुमियन और हायराइडर सीएनजी के कंपेरिज़न में इनोवा हायक्रास हायब्रिड (Innova HiCross Hybrid) पर कम यानि 15 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।
यह कंपनी की Best Selling MPV है और यह पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों इंजन ऑप्शन में आती है।ज़्यादा डिमांड के चलते कंपनी ने सितंबर में इसकी बुकिंग पर अस्थाई रुप से रोक लगाई थी।
जापानी कार निर्माता द्वारा हायराइडर CNG पर 16 महीने का वेटिंग पीरियड (Waiting Period) दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा इसे जनवरी में 13,23 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया गया था।