मुंबई: वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि वह लागत में हुई बढ़ोतरी की वजह से अपने सभी उत्पादों के दाम में चार प्रतिशत तक की वृद्धि हो रही है।
फॉरच्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसे लोकप्रिय मॉडलों की बिक्री करने वाली टीकेएम ने कहा कि उत्पादों की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होगी।
कंपनी ने कहा कि सभी उत्पादों की कीमतें बढ़ाने का फैसला कच्चे माल की लागत में हुई वृद्धि की वजह से करना पड़ा है।
हालांकि कंपनी ने ग्राहकों पर बढ़ती लागत का असर न्यूनतम रखने की पूरी कोशिश की है। इसके पहले लग्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अगले महीने से उत्पादों की कीमतों में 3.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।
इसके अलावा लग्जरी वाहन श्रेणी की अन्य कंपनियों ऑडी और मर्सिडीज बेंज की भी एक अप्रैल से कीमतें बढ़ाने की योजना है।