चेन्नई: भारतीय-जापानी कार कम्पनी टोयोटा किर्लोस्कर ने शुक्रवार को कहा कि उसने दिसम्बर में कुल 7487 वाहनों की बिक्री की।
कम्पनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उसने बीते महने 7487 वाहन बेचे जबकि बीते साल इसी महीने में उसने 6544 वाहन बेचे थे।
कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा कि दिसम्बर में 2020 में कम्पनी ने बीते साल दिसम्बर माह की तुलना में बिक्री के मामले में 14 फीसदी का विकास किया है।
कम्पनी अगले सप्ताह नई फार्च्यूनर लॉन्च करने का जा रही है।