Toyota Kirloskar की SUV Hilux की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू

News Desk
1 Min Read

Toyota Kirloskar की SUV Hilux की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली:Toyota Kirloskar  मोटर (टीकेएम) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी SUV Hilux की कीमत 33.99 लाख रुपये से 36.8 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

ये गाड़ी इस साल की शुरुआत में लांच की गई थी।

टीकेएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष तादाशी असाजुमा ने एक बयान में कहा कि बेहतरीन इंजीनियरिंग से युक्त, सुरक्षित और आरामदायक हिलक्स रोमांच का आनंद लेने वालों के लिए खास है।

वैश्विक स्तर पर हिलक्स की 180 देशों में अब तक दो करोड़ इकाइयां बिक चुकी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीकेएम ने यह गाड़ी जनवरी में लांच की थी लेकिन गाड़ी की भारी मांग और आपूर्ति प्रभावित करने वाले कारकों के चलते फरवरी में इसकी बुकिंग अस्थायी तौर पर रोक दी गई थी।

Share This Article