Toyota ने प्यूल सेंल इलेक्ट्रीसिटी से चलने वाली नई मिराई कार लांच की

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने प्यूल सेंल इलेक्ट्रीसिटी से चलने वाली नई मिराई कार लांच की। टोयोटा ने कार को उस समय में लांच किया है।

जब पूरे विश्व में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है।

बता दें टोयोटा की मिराई कार की सबसे बड़ी खासियत इसका ईंधन है, जो किसी भी तरह का कार्बन उत्सर्जन नहीं करता।

टोयोटा ने सेकेंड जनरेशन मिराई को बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कार का लुक और डिजाइन कंपनी ने बहुत की लग्जरी बनाया है।

कार अपने पुराने मॉडल की अपेक्षा 30 प्रतिशत ज्यादा चलाई जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टोयोटा का दावा है कि एक बार फ़्यूल फुल होने पर इस कार से 850 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है।

टोयोटा के अनुसार मिराई का अपडेट वर्जन भविष्य में हाइड्रोजन फ़्यूल सेल से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।

बता दें मिराई के अपडेट वर्जन की कीमत 5 मिलियन येन रखी गई है।

जो 48 हजार यएस डॉलर के बराबर होती है। टोयोटा ने नई मिराई के फ्रंट को चौड़ा किया।

इसके साथ ही कंपनी ने कार के हेडलैम्प में भी बदलाव किया है।

पहले की तुलना में तेज और लंबे दिखाई देने वाले है।

वहीं कंपनी ने कार के पिछले हिस्से में स्पाइलकर सेप देकर गुरुत्वाकर्षण के केंद्र पर जोर दिया है।

Share This Article