Toyota Rumion की भारत में हुई एंट्री, जल्द शुरू होगी बुकिंग

टोयोटा रूमियन (Toyota Roomian) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 MVP Maruti Suzuki Ertiga  पर बेस्ड है

News Aroma Media
3 Min Read

Toyota Rumion MPV: टोयोटा रूमियन (Toyota Rumion) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 MPV मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) पर बेस्ड है।

अब इसने इंडियन मार्केट में अपनी नई MPV Rumion लॉन्च कर दी है। टोयोटा रूमियन (Toyota Roomian) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 MVP Maruti Suzuki Ertiga  पर बेस्ड है। Toyota और Maruti Suzuki  की पार्टनरशिप को रूमियन के रूप में और मजबूती मिली है।

Toyota Rumion की भारत में हुई एंट्री, जल्द शुरू होगी बुकिंग-Toyota Rumion entry in India, booking will start soon

Toyota Rumion के फीचर्स

Toyota Rumian MPV  के लुक-डिजाइन और फीचर्स (Look-Design and Features) की बात करें तो इसमें कंपनी की सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल के साथ ही क्रोम फिनिश वाला फ्रंट बंपर, डुअल टन मशीन अलॉय व्हील, प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर, फ्रंट ऑटोमैटिक एसी, सेकेंड रो रूफ माउंटेड एसी, फ्लेक्सिबल सीटिंग ऑप्शन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 55 से ज्यादा फीचर्स वाला टोयोटा आई-कनेक्ट, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सीरी कंपैटिबिलिटी, 17.78 सेंटीमीटर का स्मार्टप्ले कास्ट टचस्क्रीन ऑडियो, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, हजार्ड लाइट्स और हेडलाइट (Hazard Lights and Headlight) समेत काफी सारी खूबियां हैं।

Toyota Rumion की भारत में हुई एंट्री, जल्द शुरू होगी बुकिंग-Toyota Rumion entry in India, booking will start soon

- Advertisement -
sikkim-ad

सेफ्टी का रखा गया है खास ध्यान

All New Toyota Rumian  में डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम के साथ हिल होल्ड असिस्ट, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ऑटो-कोलाइजन नोटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माई कार, वीइकल हेल्थ मॉनिटर और मालफंक्शन इंडिकेटर अलर्ट (Malfunction Indicator Alert) समेत काफी सारे सेफ्टी फीचर्स हैं।

रूमियन को Toyota एक लाख किलोमीटर या 3 साल की Standard Warranty के साथ पेश कर रही है। Rumian को 10 लाख रुपये तक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश किया जा सकता है।

Toyota Rumion की भारत में हुई एंट्री, जल्द शुरू होगी बुकिंग-Toyota Rumion entry in India, booking will start soon

Toyota Rumion की इंजन और पावर

Toyota Rumian MPV  में पावरफुल 1.5 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि6000 rpm पर 75.8 kw की मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 136.8 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। रूमियन का CNG वेरिएंट 64.6 kw की पावर 121.5 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

Toyota Rumion की भारत में हुई एंट्री, जल्द शुरू होगी बुकिंग-Toyota Rumion entry in India, booking will start soon

यह mpv 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन (Automatic Transmission Option) के साथ है। इसमें Neo Drive Technology  और E-CNG टेक्नॉलजी की वजह से बेहतर Fuel Efficiency मिलती है।

टोयोटा रूमियन (Toyota Roomian) के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl तक की CNG वेरिएंट्स की माइलेज 26.11 km/kg तक की है।

Share This Article