नई दिल्ली: Toyota की SUV अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) की भारत में बिक्री अब बंद हो गई है। मारुति की S Cross SUV की बिक्री पहले ही बंद हो चुकी है।
कंपनी ने इस कार को अपनी Website से हटा लिया है। गौरतलब है कि फेस्टिवल सीजन होने के बाद भी अक्टूबर में अर्बन क्रूजर की एक भी गाड़ी नहीं बिकी।
गौरतलब है कि अर्बन क्रूजर और ब्रिजा विटारा (Urban Cruiser and Brizza Vitara) एक ही प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की गई थीं और दोनों ही कार अब बंद हो चुकी हैं।
Maruti अब केवल Breeza का ही मॉडल मार्केट में सेल कर रही
Maruti अब केवल Brezza का ही मॉडल मार्केट में सेल कर रही है। हालांकि अर्बन क्रूजर की सेल को बंद करने के संबंध में Toyota की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन इसे Official Website से हटा दिया गया है।
ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसकी बुकिंग अस्थाई तौर पर बंद की हो सकती है। ऐसा कंपनी पहले भी कर चुकी है जब उसने इनोवा के डीजल वेरिएंट की बुकिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) की सितंबर में 330 Units की सेल थी लेकिन अचानक अक्टूबर में ये जीरो हो गई।Toyota के जिन डीलर्स के पास अर्बन क्रूजर का स्टॉक लगातार डिस्काउंट ऑफर्स देकर क्लीयर कर रहे थे।
Model ने शुरुआती कुछ महीनों में किया था अच्छा प्रदर्शन
मॉडल ने शुरुआती कुछ महीनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इस SUV में ग्राहकों की दिलचस्पी धीरे-धीरे कम हो रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक त्योहारी सीजन (Festive Season) के दौरान बहुत ही आकर्षक छूट दिए जाने के बावजूद कंपनी अक्तूबर में इस मॉडल की एक भी यूनिट नहीं बेच पाई थी।
कुल मिलाकर, Toyotaने अर्बन क्रूजर की लगभग 65,000 यूनिट्स की संचयी थोक बिक्री की सूचना दी, जिसमें ज्यादातर खरीदार टियर 2 और 3 शहरों और कस्बों से थे।
Urban Cruiser EX शोरूम कीमत 9 लाख रुपये थी
गौरतलब है कि अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) की EX शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होती थी। कार में के सीरीज का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन था जो 105 PS की पावर और 138 NM का टॉर्क जनरेट करता था।
अर्बन क्रूजर पर 50 हजार से लेकर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर (Discount Offer) किया जा रहा था। जिसमें कैश और कॉर्पोरेट Dscount के साथ ही एक्सचेंज बोनस (Exchange Bonus)और फ्री एक्सेसरीज (Free Accessories) दी जा रही थीं।
बताया जा रहा है कि अगस्त से ही कंपनी ने इस कार का स्टॅक क्लीयर करना शुरू कर दिया था।