TOYOTA जल्द लांच करेगी अपनी SUV Highrider की नई CNG वेरिएंट

News Alert

नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) जल्द ही बाजार में अपनी मशहूर मिड-साइज़ SUV Highrider के नए CNG वेरिएंट को लांच करने जा रहा है।

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। ये देश की पहली SUV होगी, इस कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ लांच किया जाएगा।

Regular petrol and hybrid engines (रेगुलर पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन) के साथ आने वाली इस SUV को कंपनी ने इसी साल बाजार में पेश किया था, जिसकी कीमत 10.48 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

हालांकि नए CNG Model की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन इससे बेहतर माइलेज की पूरी उम्मीद की जा सकती है।

बता दें कि, हाईराइडर को संयुक्त रूप से टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (Toyota Motor Corporation) और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने मिलकर तैयार किया है।

इसी SUV पर बेस्ड मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी ग्रेट विटारा को भी लांच किया था। टोयोटा की ये SUV स्ट्रांग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड दोनों इंजन विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Toyota Kirloskar Motor

SUV के एक्सटीरियर या इंटीरियर में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं

कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

कंपनी इसके CNG वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का के-सीरीज इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन गियरबॉक्स (Transmission Gearbox) से लैस होगा।

बताया जा रहा है कि इसका CNG वेरिएंट 26.1 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देगा। फिलहाल ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जबकि इसका CNG मॉडल कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।

कीमत में ये रेगुलर पेट्रोल मॉडल (Regular Petrol Model) के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है, बहुत जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा होगा।

कंपनी फिटेड CNG किट के अलावा SUV के एक्सटीरियर या इंटीरियर में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।

Toyota Kirloskar Motor

कंपनी CNG वेरिएंट्स में भी इन फीचर्स को करेगी शामिल

फीचर्स के तौर पर मौजूदा हाईराइडर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्वीन LED Daytime Running Lights, 17 इंच का अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग, 9 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Toyota Kirloskar Motor

कंपनी CNG वेरिएंट्स में भी इन फीचर्स को शामिल करेगी। बीते दिनों टोयोटा ने बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लेजा (Premium Hatchback Car Glaza) के नए CNG वेरिएंट को लांच किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये तय की गई है और ये कार 30.61 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देती है।