झारखंड में टीपीसी कमांडर बिगन भुइयां गिरफ्तार, एसएलआर राइफल बरामद

News Aroma Media

लातेहार: लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार गांव में छापामारी कर उग्रवादी संगठन टीपीसी के कमांडर बिगन भुइयां को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी के पास से एसएलआर राइफल बरामद किया गया।

बरामद हथियार पुलिस का रेगुलर राइफल है। एसपी प्रशांत आनंद ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी बिगन भुईयां बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार स्थित अपने पैतृक आवास में आया हुआ है।

इसी सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। छापामारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक एसएलआर राइफल भी बरामद किया है। यह राइफल पुलिस का रेगुलर राइफल है।

राइफल उग्रवादी के पास कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।

एसपी ने बताया कि गत दिनों पुलिस और टीपीसी के बीच मुठभेड़ में बिगन भुइयां शामिल था।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी बरामद हुई है। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।