हजारीबाग में TPC राजन गंझू उग्रवादी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, टीपीसी नेता दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी ने बैठक में सदस्यों को पेट्रोल, तीन पिस्टल और एक कट्टा उपलब्ध कराया। इसके बाद सभी पल्सर बाइक से उरीमारी पहुंचे

News Update
2 Min Read
#image_title

TPC Rajan Ganjhu Arrested : हजारीबाग के उरीमारी में पुलिस ने TPC (तृतीय प्रस्तुति समिति) के उग्रवादी राजन गंझू (Rajan Ganjhu) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह (Arvind Kumar Singh) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि राजन गंझू  ने न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में पेलोडर मशीन में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था। यह घटना 19 मार्च की रात को हुई, जब टीपीसी सदस्यों ने देवगढ़ में बैठक कर योजना बनाई थी।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, TPCनेता दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी ने बैठक में सदस्यों को पेट्रोल, तीन पिस्टल और एक कट्टा उपलब्ध कराया। इसके बाद सभी पल्सर बाइक से उरीमारी पहुंचे।

वहां कोयला डिपो में 4-5 राउंड फायरिंग (Firing) की गई, हाइवा के शीशे तोड़े गए और पेलोडर मशीन को आग लगा दी गई। मौके से टीपीसी का एक पर्चा भी बरामद हुआ, जिसमें ट्रांसपोर्टरों को धमकी दी गई थी।

इस पुलिस ने की कार्रवाई

27 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि देवगढ़ पुलिया के पास कुछ उग्रवादी अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके आधार पर छापेमारी की गई और राजन गंझू को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, पेट्रोल की बोतल और 8,100 रुपये बरामद किए।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में शामिल पांच अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि उग्रवादी गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

Share This Article