लातेहार/रांची: लातेहार पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में सफलता मिली। टीपीसी उग्रवादी राजेश उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादी पिछले महीने चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ में शामिल था।
थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के पास से टीपीसी का पर्चा, डायरी, मोबाइल फोन और चोरी की एक पैशन प्रो बाइक बरामद की गई है।
राजेश उरांव पर बालूमाथ, लातेहार, चंदवा थाना में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है।