हजारीबाग में टीपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार, नौ एमएम पिस्टल, कारतूस बरामद

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

हजारीबाग: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एरिया कमांडर विवेक कुमार वर्मा उर्फ विवेक सोनी उर्फ सौरभ को बड़कागांव से गिरफ्तार किया है।

उसकी गिरफ्तारी रामगढ़ कैंट स्थित एक होटल में छापेमारी के दौरान की गई।

इस संबंध में सोमवार को बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने बताया कि एरिया कमांडर सहित अन्य द्वारा लेवी वसूली के लिए रामगढ़ कैंट के होटल में पहुंचने की सूचना मिली थी।

इसी आलोक में पुलिस होटल में छापेमारी करने पहुंची।

पुलिस को देखते ही दो तीन व्यक्तियों ने वहां से भागने का प्रयास किया, जिसमें से एक व्यक्ति को छापेमारी दल ने धर दबोचा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पकड़ा गया युवक एरिया कमांडर विवेक कुमार वर्मा उर्फ विवेक सोनी उर्फ सौरभ है।

पिछले महीने ही संगठन के केंद्रीय कमेटी द्वारा उसे बड़कागांव, केरेडारी, उरीमारी क्षेत्र का एरिया कमांडर बनाया गया था।

बड़कागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों डेली मार्केट, नटराज नगर, काली मंदिर, बादम चैक पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से इसके द्वारा टीपीसी के नाम का पर्चा पोस्टर चिपकवाया गया था।

पकड़े गए एरिया कमांडर की निशानदेही पर संगठन का बैनर, एक 9 एमएम का पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल सेट, 6 सिम कार्ड, पीएनबी बैंक का दो और एसबीआई का एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया।

यह भी बताया गया कि पकड़े गए एरिया कमांडर के खिलाफ पूर्व में ओमी चैधरी और नानू राणा हत्याकांड में भी मामला दर्ज है।

वह हजारीबाग जिला से बाहर रहकर संगठन से मिलकर बड़कागांव, केरेडारी, उरीमारी क्षेत्र में लगातार कंपनियों, ट्रांसपोर्टरों, कोयला तथा बालू व्यापारियों को धमकी देकर लेवी वसूलने का काम कर रहा था।

पुलिस ने बड़कागांव थाना में मामला दर्ज कर एरिया कमांडर को जेल भेज दिया है।

Share This Article