रांची में TPS का एरिया कमांडर समीर अंसारी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची पुलिस (Ranchi Police) ने TPC एरिया कमांडर रॉकी उर्फ समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है।

SSP किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि रॉकी बुढ़मू थाना (Budhmu Police Station) क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाला है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SSP की क्यूआरटी टीम (QRT Team) ने TPC एरिया कमांडर रॉकी को गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

अमेरिकी राइफल लेकर घूमा करता था रॉकी

गिरफ्तार रॉकी अमेरिकी राइफल लेकर घूमा करता था।

ऐसे में पुलिस उससे हथियार को लेकर जानकारी भी हासिल कर रही है, ताकि हथियार और गोला-बारूद को भी बरामद किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि रॉकी पर पुलिस के मुखबिर राजा साहब की हत्या करने का आरोप है।

रॉकी के दस्ते ने ही रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले मुखबिर राजा साहब अगवा कर लिया था और फिर जंगल में जाकर उसकी हत्या कर दी थी।

Share This Article