मेदिनीनगर: पलामू पुलिस (Palamu Police) ने मंगलवार को छत्तरपुर थाना (Chhattarpur Police Station) और हरिहरगंज थाना की संयुक्त कार्रवाई में सुल्तानी घाटी के दुरूह पहाड़ी से TPSC नक्सली संगठन के सक्रिय एरिया कमांडर बसंत सिंह उर्फ बच्चन जी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने नक्सली बसंत सिंह के चार साथियो को किया गिरफ्तार
यह जानकारी SP चंदन सिन्हा ने मंगलवार को दी। SP के अनुसार गिरफ्तार नक्सली बसंत सिंह (Basant Singh) को पुलिस तीन वर्ष से तलाश कर रही थी।
वह कई मामले में वांछित भी था। पुलिस ने उसके चार साथियों दीपक कुमार, गुडू कुमार, इरफान रजा और सोनू कुमार को भी गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार नक्सली के पास से पास ने एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, चार ज़िंदा गोली, दो डायरी, नक्सली पर्चा और पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली बसंत सिंह दहशत फैलाने और लेवी वसूलने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का प्रयोग करता था। वह सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन एवं मशीनरी (Vehicles & Machineary) में आग लगाकर बड़े पैमाने पर दहशत फैलाने की तैयारी में था।