लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र (Balumath Police Station Area) अंतर्गत मुरपा गांव (Murpa Village) के पास रविवार को एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त (Tractor Crash) होकर नहर में जा गिरा।
इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारा ग्राम निवासी बनर्जी उरांव (50) तथा सिरम ग्राम निवासी प्रदीप उरांव (17) शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों (Local Villagers) ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में 10 -10 हजार रुपये दिए
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य (Relief Work) चलाया गया और काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को हटाकर दोनों को बाहर निकाला गया परंतु तब तक दोनों लोगों की मौत हो गई थी।
इसके बाद पुलिस ने शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए लातेहार सदर अस्पताल (Latehar Sadar Hospital) भेज दिया।
प्रशासन ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत (Immediate Relief) के रूप में 10 -10 हजार रुपये दिए। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों (Representatives) ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधान (Government Provision) के तहत हर संभव उनकी मदद की जाएगी।