गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत पाकुड़ गोड्डा मुख्य मार्ग पर धोपहड़ी प्रधान टोला के पास एक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
बताया गया कि जिले के बसंतराय प्रखंड का निवासी ट्रैक्टर चालक अमरेश कुमार यादव (20) डीजल लेकर धमनी बाजार जा रहा था।
इसी दौरान में उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया तो वह अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर से कूद गया।
उसी समय पीछे से आ रही एक अन्य गाड़ी ने उसे कुचल दिया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा भेज दिया।