कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र (Koderma Police Station Area) के अंतर्गत वन विभाग (Forest Department) की टीम ने रेंजर रामबाबू कुमार के नेतृत्व में लोहासीकर के पास से सफेद पत्थर (White Stone) लदा ट्रैक्टर जब्त (Seized) किया है। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया।
ट्रैक्टर में एक टन सफेद पत्थर था लोड
रेंजर रामबाबू ने बताया कि गुप्त सूचना (Secret Information) मिली थी कि एक ट्रैक्टर में सफेद पत्थर धोबियाडीह जंगल से लोड करके तिलैया की तरफ ले जाया जा रहा है।
इसके बाद वन विभाग की टीम ने लोहासीकर के समीप एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया। इस बीच ट्रैक्टर चालक वहां से भाग निकला। इसके बाद ट्रैक्टर की जांच (Check) की तो सफेद पत्थर लोड था।
ट्रैक्टर में एक टन सफेद पत्थर लोड था। इसकी कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है।