साहिबगंज: जिरवावाडी थाना क्षेत्र में फुलबंगा के बीचोबीच वन विभाग कार्यालय (Forest Department Office) के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट (Tractor Overturned Uncontrolled) जाने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। साथ में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
ट्रैक्टर में विवाह का टेंट
ट्रैक्टर विवाह (Tractor Wedding) का टेंट लेकर बोरियो थाना के दुलेपहाड़ी गांव से आ रहा था। घायलों के नाम मुफ्फसिल थाना के शोभनपुरभट्ठा निवासी टुनटुन सिन्हा और अजय यादव है।
मृतक का परिचय ईश्वर यादव के पुत्र प्रेमचंद्र यादव (S/o Premchandra Yadav) उर्फ पाजू यादव है। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। बच्चों के नाम गौरी कुमारी (11), आयुष कुमार यादव (9) और पीयूष कुमार यादव (8) है।
मौत से परिजनों को गहरा सदमा
मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। सभी भाई खेतीबारी कर गुजर बसर करते हैं। उसकी मौत (Death) से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।