गोड्डा : किसानों के समर्थन में गोड्डा के कारगिल चौक से देवघर के रोहिणी स्थित शहीद स्तंभ तक 31 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। इसकी पुख्ता तैयारी की जा रही है।
बुधवार को पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने डुमरिया ठाकुरबाड़ी प्रांगण में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा- केंद्र सरकार ने किसानों के साथ छल किया है।
कोरोना काल में किसी भी राज्य सरकार की सहमति के बिना तीन कानून पारित किए।
इनके खिलाफ दो माह से दिल्ली में किसान कड़ाके की ठंड के बावजूद आंदोलन कर रहे हैं।
विधायक ने किसानों को जागरूक करने के लिए गोड्डा पश्चिमी क्षेत्र के बक्सरा, मोतिया, डुमरिया समेत कई गांवों का भ्रमण किया।
किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि कानून से किसानों को फायदा नहीं होगा।
इससे कॉरपोरेट जगत को फायदा होगा।
इस मौके पर पंचायत के मुखिया शंभू पंडित, उपमुखिया ऋषि झा, अनंत कुमार झा, रवींद्रनाथ मिश्र, गोपाल झा, सुनील झा, गो¨वद झा, शंकर यादव आदि मौजूद थे।